Study number one investigates the impact of social media platforms like WhatsApp on communication behaviors, analyzing call details to understand usage patterns and preferences.

गूगल का मालिक कौन है | Google Ka Malik Kaun Hai

Google Ka Malik Kaun Hai – ; दोस्तों जब भी हमें कुछ खोजने की आवश्यकता होती है तो हम लोग बोलते हैं कि गूगल पर सर्च करो लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल का मालिक कौन है

तो दोस्तों आज किस पोस्ट में यही जानेंगे कि आखिर का गूगल का मालिक कौन है और गूगल कैसे बनी गूगल के पूरे इतिहास के बारे में जानेंगे

Short Information

गूगल का मालिक  लैरी पेज और सर्गी ब्रिन
गूगल का मुख्यालयकैलिफोर्निया,
गूगल किस देशअमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनी
Google का ओनर Larry Page और Sergey Brin 
गूगल के CEO सुंदर पिचाई
गूगल का मालिक कौन है | Google Ka Malik Kaun Hai

तो दोस्तों अभी आप भी चाहते हैं कि गूगल के बारे में संपूर्ण जानकारी लेना तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े

लेकिन दोस्तों आप नहीं जानते होंगे कि गूगल से पैसा भी बहुत अच्छी खासी कमाया जा सकता है कि आप कमाना चाहते हैं तो लास्ट तक पड़ती जाइएगा मैं आपको एक ऐसा टिप देने वाला हूं जहां से अब गूगल से पैसा बहुत ढेर सारा छाप सकते हैं

गूगल का मालिक कौन है

दोस्तों आज के समय में गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया है

जो भी आप मोबाइल यूज कर रहे हैं इन सभी में सबसे ज्यादा गूगल कहीं प्रोडक्ट दिखाई देंगे

जैसे कि गूगल मैप्स, यूट्यूब प्ले ,स्टोर जीमेल, गूगल ड्राइव इसी तरह से कोई और प्रोडक्ट है जो कि गूगल का है

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि 2020-21 में सबसे ज्यादा सर्च इंजन में 90 परसेंटेज गूगल पर सर्च किया जाता है जो किया एक बहुत बड़ा सर्च इंजन बन चुका है

लेकिन यदि भारत की बात की जाए तो भारत में यही आंकड़ा बढ़कर के 98 परसेंटेज तक भारत में कुछ भी सर्च करने के लिए गूगल पर सर्च किया जाता है

ऐसे ही बहुत ढेर सारे लोग गूगल का सर्च करने के लिए उपयोग करते हैं और इसका उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है

तो दोस्तों आपको मालूम होना चाहिए कि आखिर गूगल के मालिक कौन है क्योंकि गूगल इतनी ज्यादा ग्रुप पर है तो आपको जानना जरूरी है कि आखिरकार जिस चीज का हम उपयोग कर रहे हैं तो उस गूगल मालिक कौन हैं

Google Ka Malik Kaun Hai

वर्ष 1998 में लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने गूगल कंपनी की स्थापना की जो किया एक प्राइवेट कंपनी के रूप में थी

दोस्तों यदि यह कहा जाए कि गूगल आज के समय में 23 साल बाद पूरी दुनिया पर राज करेगी तो यह कहना आज के समय में आश्चर्यचकित नहीं होगा

क्योंकि 1998 में जब गूगल की स्थापना हुई थी तो उस समय किसी भी ने या नहीं सोचा होगा कि आज के समय में गूगल पूरी दुनिया पर अपनी यस पटाखा को हर आएगी और लोगों की मन की बात को जाने की

आज के समय में गूगल इतना ज्यादा स्मार्ट हो गया है कि वह लोगों की बातों को सुनता है और लोगों की बातों को अपने शब्दों में बताता भी है बहुत ही अच्छी तरीके से

क्योंकि जब आप गूगल असिस्टेंट पर जाकर के कुछ भी पूछते हैं तो वह आपको जरूर गूगल जवाब देता है गूगल असिस्टेंट भी गूगल का ही एक प्रोडक्ट है

जो कि आम आदमी के लिए बहुत ही ज्यादा आसान कर देता है यह गूगल असिस्टेंट क्योंकि यहां पर बोलने से ही आपके सवालों का जवाब मिल जाता है

क्योंकि आज भी दुनिया में बहुत ज्यादा लोग पढ़े लिखे नहीं हैं और वे बोलकर सर्च करते हैं तो उन्हें जब बोलकर ही सुनाई देता है तो ज्यादा हुए गूगल में इंटरेस्ट रखते हैं और ज्यादा पूछने का प्रयास करते हैं जिससे गूगल दुनिया भर में ज्यादा से ज्यादा उपयोग होने लगा

गूगल के CEO कौन है

गूगल के वर्तमान सीईओ सुंदर पिचाई जी हैं जो कि 2 अक्टूबर 2015 को गूगल के सीईओ के रूप में पदभार को संभाला था

सुंदर पिचाई जी ने सन 2004 में हेड आफ प्रोडक्ट डेवलपमेंट के पदभार के रूप में गूगल में कार्य कर रहे थे

इसके साथ ही सुंदर पिचाई ने गूगल के अन्य कई प्रमुख पदों को संभाला और महत्वपूर्ण कार्य गूगल के लिए किए

इसके बाद के सीईओ के रूप में 2015 में इनको बनाया गया इसके बाद सन् 2019 में गूगल की ही पैरंट कंपनी अल्फाबेट का सीईओ के रूप में सुंदर पिचाई जी को बनाया गया

दोस्तों आपको यह जानकार हैरानी होगी की सुंदर पिचाई जी यह भारतीय मूल के ही निवासी हैं और यह अमेरिकन इंडियन बिजनेस एक्सक्यूटिव हैं

सुंदर पिचाई जी का जन्म 10 अक्टूबर 1972 में हुआ था उनका जन्म स्थल भारत के तमिलनाडु राज्य में एक साधारण परिवार में हुआ था

हमें आज के समय में गर्व करना चाहिए कि दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च करने वाली कंपनी के सीईओ के रूप में भारत के ही निवासी सुंदर पिचाई जी हैं

सुंदर पिचाई जीके पढ़ाई लिखाई आईआईटी खड़कपुर में हुए जो कि वहां पर वे एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे

पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में वे पढ़ने के लिए चले गए सुंदर पिचाई जी ने अमेरिका में रहते हुए मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई की और आज के समय में गूगल के सीईओ के रूप में कार्य कर रहे हैं

गूगल किस देश का है

गूगल एक अमेरिका की कंपनी है जो अमेरिका मल्टीनैशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है यह सबसे ज्यादा इंटरनेट से जुड़ी सेवाओं को प्रदान करता है और इंटरनेट से ही जुड़ी प्रोडक्ट को बना करके पूरी दुनिया भर में लांच करता रहता है

इसके कोई प्रोडक्ट है जैसे यूट्यूब ,गूगल एड्स ,क्लाउड कंप्यूटिंग ,हार्डवेयर सॉफ्टवेयर ,गूगल ड्राइव ,गूगल मैप्स इत्यादि

गूगल का कार्यालय बंगलुरु में हैदराबाद में मुंबई में गुड़गांव में है वर्तमान समय में 100000 से भी ज्यादा कारीगर गूगल में कार्य कर रहे हैं और पूरी दुनिया में गूगल राज कर रही है

गूगल के बनाने की इतिहास

दोस्तों व बनने के का विचार दो मित्रों के पास आया सन 1995 में लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे और वे दोनों मिले

दोनों के मन में विचार आया कि वह एक अपनी कंपनी को बनाएंगे और वे कंपनी बनाने के लिए 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद सन 1998 में गूगल को उन्होंने लांच कर दिया

बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिरकार गूगल के मालिक कौन है तो बता दे आपको की सन 2004 मैं लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने गूगल को पब्लिक कर दिया था

गूगल का मालिक कौन है | Google Ka Malik Kaun Hai
गूगल का मालिक कौन है | Google Ka Malik Kaun Hai

अभी तक आप सोच रहे होंगे कि गूगल का मालिक कौन है तो मैं आपको बता दूं कि गूगल किसी एक लोगों की कंपनी नहीं है इसमें कई लोगों का शेयर है

जो लोग शेयर करते हैं अर्थात शेयर होल्डर लोग हैं इस कंपनी के मालिकाना हक में हिस्सेदारी निभाते हैं

तो दोस्तों आप लोग सोच रहे होंगे कि गूगल कंपनी का सबसे ज्यादा शेयर किसके पास है तो मैं आपको बता दूं कि लैरी पेज और सर्गी ब्रिन के पास सबसे ज्यादा गूगल का शेयर है

लैरी पेज और सर्गी ब्रिन गूगल के फाउंडर भी हैं

तो दोस्तों गूगल कंपनी का सबसे ज्यादा शेयर लैरी पेज और सर्गी ब्रिन के पास होने के कारण गूगल के मालिक लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ही हैं शायरी इमेज

अब तक आप समझ गए होंगे कि गूगल के मालिक कौन हैं लेकिन अभी तक आपको क्लियर नहीं होगा की गूगल कहां की कंपनी है

तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि लैरी पेज और सर्गी ब्रिन यह दोनों व्यक्ति अमेरिका के थे इस प्रकार से गूगल कंपनी भी अमेरिका की है

वर्तमान समय में गूगल का हेड क्वार्टर कैलिफोर्निया में स्थित है जो कि अमेरिका में पड़ता है

आज के समय में गूगल में बहुत ढेर सारे लोग वर्क कर रहे हैं जोक इनकी संख्या एक लाख से भी ज्यादा है

लेकिन दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि पोस्ट पढ़ रहा हूं यह गूगल के ऊपर लिख रहे होंगे तो आपको मैं बता देता हूं कि यह कोई गूगल के वर्क इस पोस्ट को नहीं लिखते कभी भी नहीं लिखते हो पोस्ट जो भी आप लोग सर्च करते हैं

आपके ही जैसे लोग आकर के गूगल पर लिखते हैं जो कि मैं एक स्टूडेंट होते हुए भी इस जानकारी को एकत्रित करके यहां पर लिख रहा हूं और आपको बता रहा हूं

आप तो जानते होंगे कि गूगल आज के समय में भारत में कितना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है कुछ भी आज के समय में सर्च करना होता है तो गूगल से सर्च किया जाता है या भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला कंपनी है

तो दोस्तों अब तक आप जान गए होंगे कि गूगल के मालिक कौन है गूगल कहां की कंपनी है गूगल के कौन कौन से प्रोडक्ट हैं इन सभी के बारे में मैंने आपको विश्वास से जानकारी दी है आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यूट्यूब भी गूगल का ही प्रोडक्ट है जो कि सन 2006 में गूगल ने इसे खरीद लिया था

Google के शेयर सबसे ज्यादा किसके पास है

दोस्तों गूगल में सबसे ज्यादा शेयर किसके पास है यह समझने के लिए आपको शेयर होल्डिंग के बारे में जानना बहुत जरूरी है जो कि मैं यहां पर विस्तार से बता रहा हूं इसे आप लोग ध्यान से पढ़िए गा

वर्ष 2015 में गूगल ने अपनी एक पैरंट कंपनी बनाई जिसका नाम है अल्फाबेट इंक रखा और अपनी सभी प्रोडक्ट को किसी के अंदर रख दिया

इस प्रकार से कह सकते हैं कि गूगल के भी पैरंट कंपनी अल्फाबेट हो चुकी है और उससे जुड़े जो भी फैसले आएंगे स्ट्रक्चर के हिसाब से होंगे

गूगल मैं शेयर हिसाब से किया जा सकता है अर्थात इसे 2 क्लास में विभाजित कर दिया गया है – A और C

A शेयर होल्डर के पास किसी भी विचार को लेकर के वोट करने का अधिकार है जबकि C शेयर होल्डर के पास वोट करने का अधिकार नहीं है

और कुछ लोगों को बी क्लास में रखा गया है B क्लास के लोगों को 10-10 वोट करने का अधिकार है

वर्तमान समय में सबसे ज्यादा शेयर की बात की जाए तो लैरी पेज के पास है जो कि 19.9 मिलियन डॉलर A क्लास में है जबकि 20 मिलीयन C क्लास में शेयर है

लैरी पेज अल्फाबेट के सीईओ के रूप में हैं जो कि 2015 में CEO के रूप में कार्यरत हैं

लैरी पेज के बाद सबसे ज्यादा शेयर सर्गी ब्रिन के पास है सर्गी ब्रिन ने 18.4 मिलीयन A क्लास में शेयर किया है जबकि C क्लास में उन्होंने 19.3 मिलियन शेयर किया है

गूगल कौन है

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि गूगल एक प्रकार की सर्च इंजन है और यहां पर लोग आकर के जो भी प्रश्न होते हैं वह सभी सर्च किए जाते हैं सर्च करने के पश्चात आपको गूगल कुछ आपके सामने आर्टिकल को रखता है जिसे लोग पढ़ते हैं

इतना ही नहीं दोस्तों गूगल पर कुछ लोग बोलकर सर्च करते हैं तो उनके लिए भी गूगल असिस्टेंट लांच किया गया है जिसको बोलने पर वह आपको बोलकर ही रिजल्ट सुनाता है तो आप लोग यदि गूगल यूज़ करते तो हमें जरूर बताइएगा

इसमें मुझे पूछने में हंसी आई के आपने जो पोस्ट पढ़ रहे होंगे यह गूगल पर यह और क्वेश्चन कर रहा हूं कि गूगल पर आप पढ़ते हैं तो जरूर बताइएगा

यह तो हुई हंसी की बात लेकिन आज के समय में गूगल एक बहुत बड़ा माध्यम बन गया है कुछ भी सर्च जैसे न्यूज़ समाचार टीवी पर कुछ भी सर्च करना वीडियो या कोई भी चीज सर्च करनी हो तो हम लोग आज के समय में गूगल पर सर्च करते हैं

गूगल तुम्हारा मालिक कौन है

गूगल का मालिक अल्फाबेट कंपनी है जोकि अल्फाबेट 2015 में बनी थी और इसी के अंतर्गत गूगल के सभी प्रोडक्ट आते हैं यदि किसी व्यक्ति की बात की जाए तो गूगल के मालिक प्रमुख व्यक्तियों में सुंदर पिचाई जी हैं इनके साथ कई अन्य लोग भी मौजूद हैं

गूगल कंपनी किसी एक व्यक्ति की नहीं है इसमें कई लोगों का शेयर है

तुम्हें किसने बनाया

गूगल को बनाने वाले दो व्यक्ति जिनका नाम लैरी पेज और सर्गी ब्रिन है जो कि उन्होंने 1995 में बनाने की शुरुआत की थी और 1998 में बना करके ऑफ इसीलिए तौर पर इसे लांच कर दिया गया था

तो इस प्रकार से कह सकते हैं कि गूगल को बनाने वाले लैरी पेज और सर्गी ब्रेन थे

आज आपने क्या सीखा

आज हमने आपको गूगल का मालिक कौन है ( Google Ka Malik Kaun Hai ) के बारे में जानकारी दें इसके साथ आप लोगों को दोस्तों मैंने गूगल कैसे बना इन सब को बहुत ही अच्छी तरीके से मैंने बताने का प्रयास किया

मैंने इस पोस्ट में गूगल का मालिक कौन है इसका जवाब लैरी पेज और सर्गी ब्रिन दिया जोकि गूगल में सबसे ज्यादा है इन्हीं का शेयर है

वैसे देखा जाए तो गूगल का मालिक शेयर होल्डर होते हैं लेकिन शेयर होल्डर में सबसे ज्यादा शेयर करने वाले लैरी पेज और सर्गी ब्रिन थी इसलिए मैंने Google Malik Kaun Hai इसका जवाब इन्हीं दोनों लोगों को दीया

Download File

FAQ

गूगल का मालिक कौन है 2021?

गूगल के मालिक लैरी पेज और सर्गी ब्रिन है जोकि गूगल को इन्होंने ही बनाया था

गूगल का मालिक कौन है और कहां का है?

गूगल को सन 1998 में लॉन्च किया गया था गूगल किसी एक व्यक्ति की कंपनी नहीं है और कोई एक व्यक्ति इसका मालिक नहीं है इसमें शेयर होल्डर बहुत ढेर सारे हैं लेकिन गूगल को बनाने वाले लैरी पेज और सर्गी ब्रिन है जोकि गूगल में सबसे ज्यादा इन्हीं का शेयर होने के कारण से इन्हें गूगल का मालिक माना जाता है

गूगल का पुराना नाम क्या है?

गूगल का पुराना नाम  BackRub है

Sharing Is Caring:

Leave a Comment